मोटापे के बारे में दिलचस्प तथ्य: वजन घटाने की यात्रा से पहले जानें
मोटापा कब कहा जाता है? जब बी एम् आई (BMI) का स्तर जरूरत से ज़्यादा होता है। जिस स्तर के ऊपर मोटापे के दुष्प्रभाव शरीर पर पड़ने लगे।
1. यूरोपीय मूल के लोगों की तुलना में, भारतीय मूल की लोगो को मोटापे से होने वाले स्वास्थय सम्बन्धी खतरे कम बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) के स्तर पे ही दिखने लगते हैं।
इसलिए, मोटापे के लिए बीएमआई की सीमा उनके लिए कम रखी गयी है।
• ओवरवेट (ज्यादा वजन) के लिए BMI का कटऑफ: BMI ≥23 kg/m2 लेकिन <25 kg/m2 (पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए)